फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के पट्टी गांव के पास खेत मे भैंस-बकरी चराने के विवाद मे युवक ने महिला को लाठी-डंडे से पीटा। गांव पट्टी निवासी मीना पत्नी वीरपाल भैंस-बकरी चरा रही थी। इस दौरान भैंस ने एक खेत में लगी चरी खा ली। तभी गांव का ही प्रेमपाल दारू पीकर आ गया और गाली देते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमपाल को रहपुरा अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। वही तलाशी मे उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव