बरेली। चोरी करके घर से जा रहे चोरों ने आइसक्रीम विक्रेता को हमला करके घायल कर दिया। इस मामले मे दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई गई है। बिथरी चैनपुर के गांव उदयपुर जसरथपुर निवासी चंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब सवा बजे वह आइसक्रीम बेचकर घर पहुंचे थे। उसी दौरान उन्हें दरवाजे पर एक चोर दिखाई दिया तो उन्होंने शोर मचा दिया। इस पर दो चोर उनके घर के अंदर से निकले और उन पर तमंचा तानकर तलवार से हमला कर दिया। किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई। इनमें से दो चोरों को उन्होंने पहचान लिया जो काशी गांव के ही फिरासत खां उर्फ नन्हें और दूसरा इरफान थे। चोरों के जाने के बाद वह घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और दो तोला सोने, आधा किला चांदी के जेवरात और तीस हजार रुपये गायब थे। उनकी तहरीर पर बिथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव