वाराणसी- देश के प्रधानमंत्री 14 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, मोदी जी इस मौके पर नक्षत्र ब मुहूर्त का खास ख्याल रखेंगे, मोदी जी नक्षत्रों के राजा और सबसे बलवान नक्षत्र पुष्प नक्षत्र में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, नक्षत्र ब मुहूर्त की जानकारी देते हुए श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 14 मई मंगलवार 2024 गंगा सप्तमी पुण्य नक्षत्र अभिजित मुहूर्त सर्वाध सिद्ध योग मे बाराणाशी मे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी नामांकन दाखिल करेंगे , उन्होंने बताया कि पुष्प नक्षत्र में मोदी जी के जीतने के प्रतिशत कई गुना बढ़ जाएगा, साथ ही नामांकन से पहले काशी में वो कालभैरव जी के भी दर्शन करेंगे, गंगा सप्तमी तिथि जिस दिन मां गंगा का प्रादुर्भाव हुआ जिस तरह से मा गंगा सभी पापो को धोकर सबको पबित्र करती है उसी तरह इस बार गंगा सप्तमी पुण्य नक्षत्र सर्वाध सिद्ध योग के साथ अभिजित मुहूर्त के शुभ संयोग माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सबसे बडी जीत के साथ देश के नेतृत्व और गति प्रदान करेगा और दुनिया मे भारत की साख बडाऐगा भारत को विश्व गुरु बनाएगें ।
– बरेली से तकी रज़ा