बरेली। शनिवार की भोर में हुई हल्की बारिश ने बिजली विभाग की सभी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बारिश के चलते शहर से लेकर देहात तक में शनिवार सुबह से बिजली का संकट रहा। कटरा चांद खा, बिहारीपुर, गुलाब नगर, पुराना शहर, सैलानी, सीबीगंज, सुभाष नगर, गुलाब नगर, बाकरगंज, हरुनगला, महानगर समेत कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा, माली, भिटौरा, नौगवां के साथ देहात की बिजली गुल रही। फोन करने पर उपभोक्ताओं को स्पष्ट जानकारी नही दी गई। बिजली गुल रहने से जहां घरों में अंधेरा रहा तो दूसरी ओर घरों के इन्वर्टर ठप होने के साथ ही लोग पीने के पानी के लिए भी तरस गए। छोटे-छोटे फाल्ट से शहर में डेढ़ लाख से अधिक परिवार बिजली कटौती होने से परेशान हुए। हल्की बारिश से बिजली व्यवस्था फेल हो गई। कई उपकेंद्रों पर फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई। वही ट्रिपिंग व जंफर उड़ने की भी समस्या रही। लंबे समय तक बिजली गुल होने से घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। लोगों ने जब कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन किया तो उनके नंबर ही बंद जाने लगे। यह भी पता नहीं लग सका कि बिजली कितनी देर में बहाल होगी। बारिश के चलते सिरौली, चुनुआ, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज ग्रामीण, सिरौली आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रही। बारिश के कारण फाल्ट ठीक करने में समय लगा। बारिश रुकने के बाद कर्मचारियों को भेजकर फाल्ट ठीक कराए गए।।
बरेली से कपिल यादव