बिहार- मुज़फ़्फ़रपुर उत्पाद विभाग की टीम ने छापे मारी कर शेखपुर ढाब से भरी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ बोतल, रैपर, ढक्कन बरामद की।मुज़फ़्फ़रपुर उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार होने में सफल होगया। उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक शौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब में छापेमारी कराई गई, जहां से आठ काटून डिस्कोभरी ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई।टीम छापेमारी स्थल से खाली बोतल, रैपर, ढक्कन को भी बरामद किया है।जबकि शराब का कारोबार करने के आरोप में पकोड़ी सहनी को अभियुक्त बनाया गया है।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार