बरेली। शहर भर मे बुधवार की दोपहर को कई घंटे लोग जाम से जूझते रहे। महादेव पुल से लेकर चौकी चौराहा और आस पास लोग कड़ी धूप में जाम मे फंसे रहे। महादेव पुल बनने के बाद भी लोगों की समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा है। कोहाड़ापीर और नावल्टी चौराहा, कोतवाली के सामने का तिराहा जाम के नये प्वाइंट बनते जा रहे है। बुधवार को महादेव पुल पर जाम लगना शुरू हुआ। कुछ देर में ही जाम नावल्टी चौराहे से लेकर कोतवाली और पटेल चौक तक लग गया। रोडवेज की बसों से लेकर कारों और बाइकों, वैन में सवार स्कूली बच्चे जाम में फंस गए। गर्मी, कड़ी धूप और ऊपर से जाम के झाम में लोग झुंझलाते रहे। गर्मी में स्कूली बच्चों का बुरा हाल हो गया। शहर को जाम मुक्त करने के लिए कई बार बड़े बड़े दावे किए गए। यहां तक कि चौराहों और शहर की मुख्य सड़कों पर अंडरपास बनाने से लेकर बिजली के पोल शिफ्ट करने, चौराहों और तिराहों को चौड़ा करने के हवाई दावे किए गए। हकीकत ये है कि एक दो बिजली के पोल शिफ्ट होने के बाद हालात जस के तस है। शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, चौराहों और तिराहों से निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से बुधवार दोपहर से लेकर कई घंटे महादेव पुल, कोतवाली के सामने, पटेल चौक, चौकी चौराहा पर जाम की वजह से लाइनें लग गई। पुलिस अधिकारियों की गाडि़यां भी जाम में फंसी लेकिन उन्हें स्काट ने वहां निकलवा दिया गया। बेचारे लोग जाम मे फंसे सिस्टम को कोसते रहे।।
बरेली से कपिल यादव