सोनभद्र – लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना दल सोनेला पटेल ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. अपना दल सोने लाल चीफ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन के बाद छानबे से विधायक प्रत्याशी रिंकी कौल को प्रत्याशी बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA में अपना दल शामिल है और उसे मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट मिली है. मिर्जापुर सीट से अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल खुद चुनाव लड़ रहीं हैं. अपना दल एस ने मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज दोनो सीट से महिला प्रत्याशी उतार दिया है. रिंकी कौल राबर्ट्सगंज 80 के वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कौल की बहू हैं. पार्टी ने पकौड़ी लाल का टिकट काट दिया है. रिंकी कौल फिलहाल मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. रिंकी कौल अपना दल एस से छानबे के दो बार विधायक रहे राहुल कौल की पत्नी हैं. रिंकी कौल ने विधायक राहुल कौल की वर्ष 2023 में असामयिक मृत्यु के बाद हुए उप चुनाव में जीत हासिल किया था. रिंकी कौल मिर्जापुर के राजगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं. रॉबर्ट्सगंज में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. इस सीट पर 7 मई यानी मंगलवार से नामांकन शुरू हुआ है और 14 मई तक नामांकन होगा. वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी चाहें तो 17 मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. अभी तक तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और अन्य फेज के लिए 13 मई को चौथा, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठें और 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना बाकी है. सातवें चरण में रॉबर्ट्सगंज के अलावा महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और मिर्जापुर में भी नामांकन और मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी.