बिहार: सारण(छपरा) जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के मकड़ा गांव में गत शुक्रवार की रात में हुई चाकूबाजी में घायल युवक के पिता जगदीश महतो ने , पड़ोसी कृष्णा साह और उसके दो साला के द्वारा अपने पुत्र के पेट मे चाकू मारकर घायल कर देने एवं पूरे परिवार को जान मारने की धमकी को लेकर ,एक लिखित आवेदन थानाध्यक्ष सरोज कुमार को दिया। जिसमें मकड़ा गांव निवासी स्वर्गीय नन्दलाल साह के पुत्र कृष्णा साह और उसके दोनों साले को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।बताते चलें कि थाना क्षेत्र के मकड़ा धोबीटोला गांव में गत शुक्रवार रात में मोबाईल फोन द्वारा लड़की से बात करने के बिबाद में एक चौबीस वर्षीय युवक के पेट मे चाकू मारकर घायल कर दिया गया था, जिसका ईलाज पीएमसीएच पटना के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है घायल युवक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।मिल रही जानकारी के अनुसार कृष्णा साह, पिता स्वर्गीय नन्दलाल साह, ग्राम नयागांव मकड़ा,थाना नयागांव ने झगड़ा के दौरान अपने दो साले द्वारा पकड़े जाने के बाद उक्त युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।घायल युवक की पहचान उत्तम कुमार महतो,पिता जगदीश महतो ग्राम नयागांव मकड़ा,थाना नयागांव जिला सारण के रूप में किया गया है।यह घटना गत शुक्रवार रात्रि की है।इस बाबत थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मकड़ा गांव चाकूबाजी में घायल युवक के पिता जगदीश महतो के द्वारा एक आवेदन थाने में दिया गया है ततपश्चात मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस छापामारी कर रही है।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार