बरेली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण मे सात मई को बरेली और आंवला मे मतदान है। मतदान कराने के लिए सोमवार को पोलिग पार्टियां बूथों पर पहुंच गयी। परसाखेड़ा गोदाम से चिलचिलाती धूप में पोलिंग पार्टियों और फोर्स को रवाना किया गया। कई महिला मतदान कार्मिकों छोटे बच्चे हैं, जिन्हें लेकर वह रवाना हुई। इससे पहले रवानगी स्थल पर विधानसभावार पार्किंग की व्यवस्था की गई। यहां से वाहनों से सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजा गया। परसाखेड़ा से 3,089 पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए रवाना हुई, जो शाम तक मतदान केंद्रों तक पहुंच गयी। प्रत्येक पार्टी में चार कार्मिक तैनात हैं। पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सात मई को सुबह सात बजे से मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि परसाखेड़ा में कार्मिकों के लिए पेजयल, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। जिले मे लोकसभा चुनाव कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न कराए जाएंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। मतदान के दौरान पांच कंपनी पीएसी के साथ 35 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पांच हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त संभालेंगे। एसएसपी सुशील घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए गए है।।
बरेली से कपिल यादव