बरेली। जनपद मे सात मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर रविवार को प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। बीजेपी से बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में भाजपाइयों ने रोड शो किया। किला से भारत माता की जय के साथ रोड शो का शुभारंभ हुआ। जिसमें अबकी बार 400 पार लिखी तख्तियां लेकर बीजेपी समर्थक सड़कों पर उतरे और पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को वोट देने की अपील की। बता दें कि यह रोड शो किला से शुरू होकर कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ, श्यामगंज चौराहा होते हुए कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने कहा कि वह बरेली में है। जिन्हें पार्टी की तरफ से जनसेवा और कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने के लिए की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमे देखने को मिला कि छत्रपाल गंगवार के लिए और भारतीय जनता पार्टी के लिए अपार जन समर्थन मिल रहा है। छत्रपाल गंगवार लंबे समय से पार्टी में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे पीएम मोदी और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को रहने लायक उत्तम प्रदेश बनाया है, उसे सभी देख रहे हैं। जीडीपी लगातार बढ़ रही है प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद ने कहा कि इस रोड शो में पूरे बरेली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी समर्थकों ने छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में लोगों से वोट मांगे है। भाजपा की बरेली की अंतर्कलह पर कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने कहा कि इतना बड़ा परिवार है। छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। फिलहाल जो भी बात थी उसको आपस में बैठकर निपटा दिया गया है। अब कोई विवाद नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें बीजेपी जीत रही है।।
बरेली से कपिल यादव