बरेली। गेहूं खरीद में लापरवाही पर अधिकारी-कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया। मीरगंज के मुगलपुर सेंटर के प्रभारी (सचिव) रामसरन को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही तीन सेंटर के सचिवों को चेतावनी दी गई है। एक दिन पहले आरएफसी मनिकंडन ए ने गेहूं खरीद को लेकर समीक्षा की थी। गेहूं खरीद मे लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शनिवार को कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया। मुगलपुर के केंद्र प्रभारी रामसरन को निलंबित कर दिया गया। मुगलपुर केंद्र का संचालन पीसीएफ बीपैक्स कर रही। परधौली, नंदगांव और कुड्डा के सेंटर प्रभारियों को चेतावनी जारी की गई है। नैफेड के जिला प्रबंधन आनंद जिंदल के विरुद्ध हेड क्वार्टर लखनऊ को आरएफसी ने संस्तुति भेज दी है। यूपीएसएस के जिला प्रबंधक ओमेंद्र कुमार और पीसीएफ के जिला प्रबंधक कपिल देव को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। पीसीयू के जिला प्रबंधक मनोज कुमार को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। चार्जशीट की चेतावनी दी है।।
बरेली से कपिल यादव