बदायूं, बरेली। सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस्लामनगर की जनसभा में केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण को सीमित करने में जुटी है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा वर्षों से अधूरा है। पदोन्नति में आरक्षण काफी हद तक प्रभावहीन बना दिया गया है। सरकार ज्यादातर काम प्राइवेट सेक्टर के जरिए करा रही है, जिसमें आरक्षण की व्यवस्था नही की गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को इस्लामनगर में बदायूं, आंवला और संभल लोकसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में इस्लाम नगर में जनसभा की। अपने संबोधन में मायावती भाजपा के साथ कांग्रेस और सपा पर हमलावर रहीं। उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए। कहा कि पूंजीपतियों की प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से ज्यादातर काम सरकार करा रही है। इसके कारण आरक्षण लाभ नहीं मिल पा रहा है। मायावती ने कहा कि अगर ईवीएम मे गड़बड़ी नही हुई तो भाजपा का सत्ता में आना मुश्किल है। इस बार चुनाव में भाजपा की नौटंकी, जुमलेबाजी और गारंटी काम नही आएगी। मायावती ने कहा कि गलत नीतियों की वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई। कांग्रेस ने बाबा साहब की उपेक्षा की। अब भाजपा गरीब, अल्पसंख्यक और किसानों की अनदेखी कर रही है। मायावती ने सपा पर मुस्लिमों को गुमराह करने के आरोप लगाए। बसपा सुप्रीमो ने आंवला के उम्मीदवार आबिद अली, बदायूं के मुस्लिम खां और संभल के सौलत अली खां को वोट देने की अपील की। मायावती ने सरकार की फ्री राशन की योजना को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फ्री राशन से स्थाई भला नहीं हो सकता। ये फ्री राशन सरकार अपनी जेब से नहीं दे रही। बल्कि यह जनता से वसूले जा रहे कर से दी जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। मायावती ने इलेक्टोरल बांड को लेकर भी भाजपा की नीति पर सवाल उठाए। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार हिन्दुत्व की आड़ में मुस्लिम और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रही है। गरीबी-महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव