बरेली। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित आठ कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए गए है। बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक संजय कुमार सिंह ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण की प्रथम पाली में गायब कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को पत्राचार किया है। इसमें दो शिक्षामित्र, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी और पांच सफाई कर्मी शामिल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखे पत्र में बताया गया कि लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों की पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के रूप मे ड्यूटी लगा गई थी। 28 अप्रैल को राजकीय इंटर कॉलेज मे प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित न होकर निर्वाचन कार्य मे बाधा उत्पन्न की है। निर्वाचन प्रशिक्षण मे उपस्थित न होना और अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करना दंडनीय अपराध है। इसलिए ऐसे लोगों पर प्राथमिकी लिखी जानी आवश्यक है। गायब होने वालों की सूची में गीता चौहान शिक्षामित्र, शबाना परवीन शिक्षामित्र, नासिर चतुर्थ श्रेणी कर्मी, प्रदीप, संजीव, धर्मपाल, जगदीश प्रसाद, मोहित (पांचों सफाई कर्मी) अनुपस्थित थे। सभी आठों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को पुलिस से कहा गया है।।
बरेली से कपिल यादव