बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद मे लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जाए रहे अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार रात पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके रविवार को जेल भेज दिया। उसके पास से 42 किलो 200 ग्राम डोडा बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर धनेटा फाटक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने शनिवार देर रात एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बोरो मे 42 किलो 200 ग्राम डोडा बरामद किया गया। थाना लाकर पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान थाना भमोरा के गांव तखतपुर नौगमा ठाकुरान निवासी सत्यवीर बताया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया गिरफ्तार तस्कर झारखंड से डोडा खरीदकर लाता है। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूम कर अधिक दामों पर बेचता है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद रविवार को उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने डोडा की कीमत चार लाख 22 हजार रुपये बताई है।।
बरेली से कपिल यादव