गाजीपुर। मानवता हुई फिर शर्मसार। आए दिन बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं फिर भी बलात्कार जैसे अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और ऐसे ही बहेन बेटियों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर प्रकाश में आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक ने नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दे दिया। बताते चलें कि टाउनहाल क्षेत्र के एक युवक राजा ने अपने ही मोहल्ले की लड़की को बहला फुसलाकर नगर के एक मदरसे में ले गया और वहाँ पर उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करने के बाद अपने दोस्त के हवाले कर फरार हो गया था। जिसमें लडक़ी की माँ पार्वती देवी ने तहरीर दे दी हैं। जिसमें पीड़िता द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी युवक राजा ने उसके साथ बलात्कार किया है लेकिन कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है फिर भी आरोपी राजा को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की छानबीन कर रही है।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट