बरेली। शनिवार को हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स कार्यालय महानगर बरेली ने रेलवे जंक्शन पर शीतल जल सेवा शिविर का आयोजन किया। प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना ने बताया कि जल सेवा शिविर का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह को एचएस जी स्कार्फ पहनाकर किया। इस दौरान स्टेशन रोड पर माई बूथ एप के जरिए जिला प्रशासन की पहल के बारे मे जनता को समझाया। तीसरे चरण मे शहर में होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया इस अवसर पर शपथ भी दिलाई गई। अलका मिश्रा ने बताया कि स्काउट गाइड ने जल सेवा के दौरान रेल यात्रियों को बोगी के पास जाकर पानी पिलाया। खास बात यह रही विकलांग बोगी के पास भी एक स्टॉल लगाया था ताकि उन्हें नीचे न उतरना पड़े। स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बरेली मे बढ़ते तापमान के कारण जल सेवा शिविर मई जून जुलाई महीने मे बरेली के अलग-अलग क्षेत्र मे जारी रहेगा। वैभव गौड़ ने बताया की स्काउट गाइड ने 11 से 3 बजे तक सेवा की। इस अवसर पर स्काउट अभिषेक वर्मा, अभय, अदिति सिंह, रश्मि, सोनम, मुस्कान, गुनगुन, अंजली, उपासना, शगुन, आशा आदि स्काउट गाइड ने अपनी सेवाए प्रदान की। जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव