बरेली। मंगलवार को योगी सरकार मे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भाजपा कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने 25 अप्रैल को आलमपुर जाफराबाद मे होने वाली आंवला और बदायूं की पीएम मोदी की संयुक्त जनसभा की जानकारी दी। उन्होंने कहा 25 अप्रैल को दो बजे विशाल जनसभा होगी। जिसमे जनसभा मे एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। इस दौरान धर्मपाल सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा देश की 87 प्रतिशत जनता ने मोदी को फिर से पीएम बनाने का मन बना लिया है। देश इस समय निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। एक वर्ग ऐसा है जो देश बिगाड़ने की स्थिति मे है जिसका नाम इंडी गठबंधन है। इस समय देश मोदी जी के साथ खड़ा है। आंवला से भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 अप्रैल को बरेली आकर जनसभा करना ही जीत की गारंटी है। प्रधानमंत्री आलमपुर जाफराबाद गांव के मैदान पर लोकसभा क्षेत्र आंवला और बदायूं की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आंवला की जनता प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आतुर है। प्रधानमंत्री ने पिछली बार भी इसी स्थान पर सभा की थी। इसके बाद जनता का मन बदला था और उनकी जीत सुनिश्चित की थी। आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने आंवला लोकसभा की जनता से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा राकेश मिश्रा, विधायक राघवेंद्र शर्मा, आंवला जिला उपाध्यक्ष हरवेन्द्र सिंह यादव, दीपक सोनकर, देवेश पाठक, अमित शर्मा, अनमोल तिवारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव