बरेली। शहर के कुतुबखाना रोड पर जाम से जूझ रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। महादेव पुल भी लोगों को जाम से छुटकारा नही दिलवा पा रहा है। कोतवाली से पुल के रास्ते कोहाड़ापीर चौराहा तक जाने के लिए लोगों को जाम में घंटों फंसा रहना पड़ रहा है। पहले तो लोगों को केवल कोतवाली से नॉवल्टी तक ही जाम का सामना करना पड़ रहा था मगर अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि ये जाम पुल के दोनों साइड मे ही लगना शुरू हो गया है। इससे आने जाने वाले दोनों ही साइड से लोगों को और भी ज्यादा जाम के कारण समय लग रहा है। करीब एक माह पहले पुल के बनने के बाद जब लोगों को जाम से राहत नही मिल पा रही थी तो नगर निगम समित कई अधिकारियों ने यहां आकर एक बार फिर निरीक्षण किया। जिसके बाद पुल को चौड़ा करने और लोगों को जाम से निजात दिलाने की बात कही। मगर ये बात सरासर हवा- हवाई साबित हो रही है। क्योंकि जो अधिकारी पुल के उद्धाटन के समय पुल का श्रेय लेने के लिए आपस मे ही धक्का-मुक्की कर रहे थे अब पूरी तरह से गायब हो चुके है। कुतुबखाना पुल बनने के बाद भी स्थिति ऐसी है कि दोनों साइड पर घंटों जाम लग रहा है। जिसके कारण अक्सर एंबुलेंस भी जाम से जूझते हुए नजर आ रही है। जिसे अस्पताल तक जाने में काफी समय लग रहा है। कोतवाली से कोहाड़ापीर होकर कई स्कूल की बसें गुजरती हैं। ऐसे में घंटों जाम की स्थिति बनने से स्कूली बच्चों को भी जाम में फंसने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।।
बरेली से कपिल यादव