बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण नही कर पाए। कुलसचिव अपने कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था। सुरक्षा प्रभारी को बुलाने पर बताया गया कि अभी उनके यहां बैठने का आदेश नही मिला है। कुलसचिव ने कुलपति से बातचीत की तो कहा गया कि उन्हें नेहरू केंद्र मे स्थित कार्यालय पर ही बैठना है। कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय मे जाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि यह शासन के आदेश की अवहेलना है। इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। आपको बता दें कि कुलपति प्रो केपी सिंह ने 12 अप्रैल को कुलसचिव अजय कृष्ण यादव से उनका प्रशासनिक कार्यभार छीन लिया था। उप कुलसचिव सुनीता यादव को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। कुलसचिव को कार्यविरत करने के कुलपति के आदेश को शासन ने बुधवार को निरस्त कर दिया था। गुरुवार को राम नवमी के चलते यूनिवर्सिटी बन्द थी। गुरुवार को कुलसचिव कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे तो उनके ऑफिस में ताला पड़ा था।।
बरेली से कपिल यादव