बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे एक ठग ने एक ही नाम का फायदा उठाकर धोखाधड़ी से एक मृतक की जमीन बेच दी। जबकि मृतक के चार वारिस अभी जीवित है। जब मृतक के वारिसों को पता चला तो उन्होंने मामले की शिकायत अधिकारियों से की। लेकिन पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा दर्ज भी नही किया। थाना हाफिजगंज के गांव कुबरपुर बंजरिया निवासी अशफाक ने बताया कि उनकी गांव में ही लगभग साढ़े तीन बीघा पुस्तैनी जमीन है। लगभग छह वर्ष पूर्व उनके पिता की मृत्यु हो गई। अशफाक के अलावा उनके दो भाई और मां है जो पिता की मृत्यु के बाद जमीन के वास्तविक वारिस है। किन्ही कारणों से भूमि खतौनी में वारिसों के नाम नही आ पाई और खतौनी में पिता का नाम ही चला आ रहा है। आरोप है कि गांव मे ही उनके पिता के नाम और बल्दियत का एक और व्यक्ति है। जिसने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर हमनामी का फायदा उठाते हुए जमीन का बैनामा कुछ लोगों के नाम कर दिया। बैनामे के लगभग एक माह बाद अशफाक को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने रजिस्ट्री ऑफिस से बैनामे की कॉपी निकलवाई तो पता चला कि धोखाधड़ी करके उनकी जमीन बेच दी गई है। उन्होंने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की तो उन्होंने अधिकारियों के पास भेज दिया। अधिकारियों से शिकायत के पांच दिन बीत जाने के बाद भी न तो मामले की जांच हुई है और न ही रिपोर्ट दर्ज हुई। पीड़ित न्याय को दर दर भटक रहा है।।
बरेली से कपिल यादव