बरेली। रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई। शहर में कई जगह कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। इस मौके पर चंद्रमणि बुद्ध विहार डेलापीर से एक विशाल प्रभात फेरी विशाल जन समूह के रूप में एकता नगर,धर्म कांटा, कोहड़ापीर ओवरब्रिज से होते हुए डॉक्टर अंबेडकर पार्क कोतवाली के सामने पहुंची। उसके बाद सभी ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद विशाल झांकियां सहित प्रभात फेरी शोभायात्रा जो बुद्ध विहार से पहुंची थी वह पार्क से वापस होते हुए अयूब खान चौराहा, बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी, श्यामगंज पुल के नीचे से होते हुए स्टेडियम रोड होते हुए वापस डेलापीर चंद्रमणि बुद्ध विहार वापस पहुंची। वहां सभी उपासक-उपासिकाओं को खीर वितरण किया गया। कार्यक्रम मे जागन सिंह, राकेश, राजेन्द्र सागर, दिनेश दादा, प्रेम प्रकाश मदन लाल, इंजीनियर रणवीर सिंह, कपिल रत्न सतीश ऋषिवाल , फूल चंद , मेधांश, राज, धीर सिंह, शैलेश सागर, मुकेश आनंद, धीरज मधुकर, चंद्रप्रभा गौतम, जसविंदर कौर, सुमन लता बौद्ध, कर्णिका राज समेत कई लोग मौजूद रहे। नबावगंज मे रविवार को संविधान रचियता डा.भीमराव आंबेडकर का 133वां जन्मदिन क्षेत्र मे धूमधाम के साथ मनाया गया। जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डा.भीमराव अंबेडकर पार्क विकास समिति की ओर से कस्बे के आंबेडकर पार्क मे आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध वंदना से किया गया। इसके बाद लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान विधायक डा.एमपी आर्य, चेयरमैन प्रेमलता राठौर, समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाल उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसमे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह राठौर, समिति के महासचिव कुंवरसेन, कोषाध्यक्ष हरस्वरुप गौतम, महेंद्रपाल सागर, नेतराम बौद्ध, रामकरन लाल, रोशनलाल, जयपाल सिंह, डा.सर्वेश कुमार, सत्यवीर, ओमेंद्रदेव आर्य, दुर्गपाल एडवोकेट, जागनलाल, अखिलेश कुमार, जसवंत गौतम, सुधांशु, नीरू सागर, कश्मीरा देवी, मंजूलता आदि थे। उधर ठिरिया सैदपुर गांव में द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से भीम महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ बुद्ध वंदना से किया गया। बाद में महापुरुषों की झांकियां निकाली गयी। जो कि गांव से शुरू होकर रघुनाथपुर, ऐंठपुर, बड़ागांव, गंगापुर होते हुए वापस गांव में आकर समाप्त हो गयी। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत करने के साथ ही खीर व मिष्ठान वितरण किया गया। इसमें यशवंत सिंह, हरीश सागर, सेवाराम, सुनील कुमार, गोपाल सरन, जगत बौद्ध, संजीव कुमार, बुद्ध रतन, डा.विजय पाल, धर्मपाल, रामदास, सुरजीत कुमार, चंद्रपाल, उमराय लाल, रामदास, गया प्रसाद गंगवार, राजपाल आदि थे।।
बरेली से कपिल यादव