बरेली। ईद से एक दिन पहले बुधवार को यात्रियों की भीड़ के चलते ट्रेनों का बुरा हाल रहा। ट्रेनों मे सफर करने वाले यात्री रेल अधिकारियों से शिकायत करते नजर आए। इंटर सिटी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अंदर अनारक्षित यात्रियों की भीड़ होने के बाद कुछ यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को एक्स पर शिकायत करनी शुरू कर दी और तस्वीरें साझा कर कहा कि हम अपना टिकट कराएं और वो मुफ्त मे सफर करें। यह कहां का इंसाफ है। बरेली जंक्शन पर आई 15098 भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, 15152 सियालदह एक्सप्रेस, 15910 अवध असम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। अवध असम एक्सप्रेस के शौचालय में कई यात्री सफर करते नजर आए। स्टेशन आने के बाद शौचालय में बैठे-बैठे ही खाना खाया। वहीं ईद के मौके पर दिल्ली, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों से आनी वाली ट्रेनों में भी भीड़ है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ईद और गर्मियों की छुट्टी के कारण भीड़ अधिक हो रही है। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। अमरनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे अखिल ने एक्स पर शिकायत करते हुए कहा कि ट्रेन में बहुत भीड़ है, सीट पर नहीं बैठने दिया जा रहा, तत्काल सहायता भेजिए। एस-1 कोच मे सफर कर रहे अशोक यादव ने कहा कि अनारक्षित यात्री स्लीपर में आ गए हैं, महिलाओं को शौचालय में जाने में भी दिक्कत हो रही है। इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे जुनैदखान ने कहा कि हम एसी का टिकट कराने के लिए पैसे खर्च करें और इसका आनंद बिना टिकट चलने वाले मुफ्त मे ले।।
बरेली से कपिल यादव