बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव सरकड़ा मे पकड़ी गई खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ प्रशासन ने कठोर कार्रवाई नही की। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र राणा ने डीएम से शिकायत करके खनन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। फरीदपुर के सरकड़ा गांव के खेतों में जेसीबी से खनन कर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉलियों से मिट्टी ढो रहे थे। इसकी वजह से सड़क पर धूल के गुब्बार उड़ने से लोग परेशान थे। ग्रामीणों ने 16 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को घेरकर प्रदर्शन किया। इसके बाद खनन माफिया आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भगा ले गया। वहीं पुलिस ने आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया। इसके बाद एसपी ट्रैफिक के यहां से मामूली जुर्माना लेकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया। इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र राणा को हुई। मामले मे उन्होंने डीएम से शिकायत करके आरोप लगाया की पुलिस के सामने वहां से भगाई गई आठ ट्रॉलियों को पुलिस ने चिन्हित नही किया। इन ट्रैक्टरों पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नही पड़े हुए थे। इस मामले मे कोई ठोस कार्रवाई नही की गई। खनन के मामले मे प्रशासन ने कोई जांच नही की। खनन माफिया को बचाने को मामले को रफा-दफा कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर खनन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई नही की गई तो वह ग्रामीणों के साथ विरोध-प्रदर्शन करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव