कोंच(जालौन)- लगातार बढ़ रही बिधुत चोरी और घटते राज्यस्व को देखते हुये बिधुत विभाग के एसडीओ ने कर्मचारियों के साथ नगर में सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमे 50 कनैक्शन काटे गये तथा 10 लोगो के बिरुद्ध विधुत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया एवं बकाया पड़ी चार लाख पचास हजार की धन राशि बसूली। एसडीओ पुरुषोत्तम पटेल जे ई मोहन कृष्ण की टीम ने नगर के मोहल्ला आराजी लाइन भगत सिंह नया पटेल नगर नया गांधी नगर सुभाष नगर में चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय एवं आवासीय कालौनी में निरीक्षण किया तो पाया कि कालौनी में रह रहे लोग बिना कनैक्शन के बिधुत का उपयोग कर रहे है वही बन विभाग की कालौनी में भी बिना कनेक्शन के बिधुत का उपयोग हो रहा था अतः आवासीय कालौनी के 25 अबैध कनेक्शन काट दिये गये तथा 10 लोगो के बिरुद्ध बिधुत चोरी अधिनियम के तहत कोतवाली में जे ई मोहन कृष्ण के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया सोमबार को भी पांच मुकदमे बिधुत चोरी दर्ज कराये गये थे दो दिनों के अंदर विधुत चोरी के 15 मुकदमे दर्ज कराये जा चुके है उन्होंने बताया कि इस दौरान चार लाख पचास हजार की बकाया धनराशि बकायादारो से बसूल की गई विधुत चैकिंग का यह अभियान आगे भी चलता रहेंगा।
अभिषेक कुशवाहा जालौन