बरेली। एक महीने से अधिक समय का इंतजार करने के बाद गुरुवार को बरेली के कई केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई। गुरुवार को सात केंद्रों पर बिक्री के लिए गेहूं लेकर पहुंचे किसानों का प्रभारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान 393 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। जिले मे सात एजेंसियों के 136 खरीद केंद्र बनाए गए है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को खाद्य विभाग के कुआडांडा, फरीदपुर और डेलापीर स्थित पांच केंद्रों पर 211 क्विंटल गेहूं और डेलापीर में यूपीएसएस के दो केंद्रों पर 182 क्विंटल गेहूं खरीदा किया। उन्होंने फरीदपर और डेलापीर मंडी में बने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और किसानों से पूछा कि तौल के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। डेलापीर मंडी के केंद्रों पर कई किसान गेहूं लेकर पहुंचे। केंद्र पर गेहूं विक्रय करने पहुंचने वाले पहले किसान का अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। फसल लेट तैयार होने की वजह से केंद्रों पर खरीद शुरू नही हो पाई थी।।
बरेली से कपिल यादव