बरेली। मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर एक सिपाही ने आपत्तिजनक पोस्ट की है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। जमात रजा ने सीओ फर्स्ट से विभागीय कार्रवाई की मांग की। एसपी क्राइम को जांच सौंपी गई है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद एक सिपाही ने उसके साथ ही माफिया अतीक अहमद और वर्ष 2010 के दंगे के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के फोटो एक साथ लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस, डीजीपी, एडीजी, आईजी और बरेली पुलिस को टैग करके एक्स पर शिकायत की गई है। जमात रजा ए मुस्तफा के पीआरओ और मीडिया प्रभारी मोईन खान के मुताबिक बरेली मे व्हाट्सएप ग्रुपों पर यूपी पुलिस के एक सिपाही की पोस्ट से संबंधित स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे है। जिसमें सिपाही की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि सिपाही अजय बरेली के एक पूर्व भाजपा विधायक का गनर भी रह चुका है और वर्तमान मे बरेली के पुलिस कार्यालय मे तैनात है। जमात रजा के पदाधिकारियों ने शिकायती पत्र मे सिपाही की पोस्ट से समुदाय विशेष की भावनाएं को ठेस पहुंचाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का आरोप लगाते हुए सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने तथा एफआईआर करने की मांग की है। इस पर एसएसपी सुशील घुले ने एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को मामले की जांच सौंपी है।।
बरेली से कपिल यादव