भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र में अभयपुर तिराहे के पास ट्रक ने स्कूटी सवार एमबीए छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एमबीए का पेपर देकर लौट रहे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर के मठिया-सिसैया मार्ग निवासी विनोद कुमार गौड़ का 23 वर्षीय बेटा हिमांशु एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र था। जो शनिवार की सुबह फरीदपुर के ही शांति नगर मे रहने वाले अंकित कुमार के साथ राममूर्ति इंजीनियरिंग कॉलेज मे पेपर देने गया था। जहां से लौटते समय भोजीपुरा थाना क्षेत्र मे अभयपुर तिराहे के पास उनकी स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे मे हिमांशु की मौके पर मौत हो गई जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव