बरेली। सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में युवक-युवतियां यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ अपनी जान भी जोखिम मे डाल रहे हैं। इस तरह के वीडियो आए दिन सामने आ रहे हैं। बरेली मे स्टंटबाज लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मे वह बाइक पर स्टंट करती दिख रही है। रामगंगा नगर इलाके मे एक युवती अक्सर हाईस्पीड बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रील बनाती है। उसके वीडियो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की गई है। मामले मे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भीम आर्मी के पदाधिकारी सेम मैसी ने एक्स पर लिखा कि बरेली के रामगंगानगर कॉलोनी में स्टंटबाजी हमेशा से होती रहती है। बाइक पर स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने की वजह से यहां स्टंट होते रहते हैं। उन्होंने एक वीडियो और दो फोटो साझा कर लिखे है। इस वीडियो में एक युवती स्टंट करती नजर आ रही है। सेम मैसी ने कार्रवाई की मांग की है। ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव