बरेली। यूपी की उत्तरपुस्तिका लेकर गए वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की प्रदेश के मुजफ्फरनगर मे पुलिस आरक्षी द्वारा की हत्या के विरोध मे राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार के नेतृत्व मे राजकीय इंटर कॉलेज बरेली मे जनपद के शिक्षिकों ने सोमवार को मूल्यांकन कार्य से विरत रह कर शोकसभा की। शोकसभा मृत शिक्षक को अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान हुई सभा मे शिक्षकों ने कहा कि यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिओं को पहुंचाने मुजफ्फरनगर गये वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या उसी ट्रक की सुरक्षा में तैनात आरक्षी चन्द्रप्रकाश ने खैनी मांगने के विरोध मे गोलियों से भून दिया। उत्तर प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ इस कुकृत्य की निंदा करता है, सभी शिक्षक मूल्यांकन कार्य से विरत रहे। इस दौरान मृत शिक्षक के परिवार को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, आश्रित को सरकारी नौकरी, परिवारिक पेंशन, बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाने के साथ ही हत्यारोपी आरक्षी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। धरना का समर्थन उ.प्र. मा. शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री डा. नरेश सिंह, अध्यक्ष रणविजय यादव, रामानन्द कोली के द्वारा भी किया गया। विरोध प्रदर्शन मे जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार, संतोष कुमार, महावीर सिंह अविनाश चंद्रा, देवेन्द्र मौर्य, डा. बी.पी. सिंह, मनोज सक्सेना, गंगाराम सिंह, रामशरण आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव