कानपुर – कानपुर वार्ड 108 पेच बाघ में महीनों से नही है पानी जिससे जनता काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बीते कुछ महीने पहले नगर निगम नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया था तथा रमज़ान से पहले पानी देने का वादा किया आज भी गढ्ढे खुदे है जिसकी वजह से जाम की समस्या उत्पन हो गयी है पुरानी पाइप लाइन में सीवर का पानी आ रहा है जनता ने इसके बारे में वार्ड 108 के पार्षद जावेद अख्तर (गुडू) को बताई लेकिन कोई समस्या का समाधान नही हुआ बस पार्षद सुबह एक नगर निगम का टैंकर भिजवा देते है ज़िम्मेदारी पूरी हो जाती है पार्षद जी को मालूम है जहा जहा पानी की समस्या वहा कितने परिवार है । और ये भी जानते है एक टैंकर से मोहल्ले की समस्या का समाधान नही होगा पार्षद चुनाव जीतने के बाद कभी भी अपने क्षेत्र की समस्या सुनने नही आते जब जनता परेशान होकर पार्षद के घर जाती है तब पार्षद मौजूद नही रहते या सोते रहते है दिन में पार्षद किसी बातो का ध्यान नही देते बस होर्डिंग में *headtrick पार्षद* लिखना नही भूलते।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट