बरेली। मंगलवार को जनपद के चौपुला क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर्मियों ने वंदेभारत ट्रेन रोकने का ऐलान करके रेलवे में खलबली मचा दी। इससे पहले ही चौपुला क्रासिंग पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। किसी को भी क्रॉसिंग के आसपास भटकने नही दिया गया। मंगलवार को देहरादून से लखनऊ जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को देहरादून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई जो बरेली 2:05 बजे पहुंचेगी लेकिन नेकपुर के लोगों ने वंदे भारत रोकने का ऐलान कर रेलवे अधिकारियों के होश उड़ा दिए। इतना ही नही एसएसपी के निर्देश पर सुभाषनगर पुलिस को भी चौपुला क्रॉसिंग के पास तैनात कर दिया गया है। नेकपुर के लोग लंबे समय से अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं। जन कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व मे कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा था। जैसे ही लोगों को पता चला मंगलवार को देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी तो लोगों ने क्रॉसिंग पर वंदे भारत एक्सप्रेस रोकने का ऐलान कर रेलवे में खलबली मचा दी। हालांकि किसी को आरपीएफ और सिविल पुलिस ने क्रॉसिंग के आसपास भटकने भी नही दिया।।
बरेली से कपिल यादव