बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हाईवे के माधौपुर रेलवे ओवरब्रिज पर एक ही बाइक पर सवार दो लोग अचानक सामने आए ई-रिक्शा से टकराकर घायल हो गए। बाइक चला रहे युवक सुरेंद्र को घुटने मे गहरी चोट आने पर पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया। घायल सुरेंद्र ने बताया कि वह अपने साथी के संग बाइक से हरियाणा से लखनऊ जा रहा था। अचानक हादसे में घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के मदद से बरेली अस्पताल भेज दिया और ई-रिक्शा को थाना पर खड़ा कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव
