बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने दो समैक तस्करों को 15-15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ (कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये) गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंस्पेक्टर धनन्जय कुमार पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान एएनए रोड मढ़ी के पास से वीरेन्द्र सिह पुत्र सुरेन्द्र सिह लडवाल निवासी रोलमेल पोस्ट झुडेली थाना पाटी जिला चम्पावत उत्तराखण्ड, प्रदीप कुमार गहतोडी पुत्र सुरेशचंद्र निवासी ग्राम बडैत पोस्ट झुडेली थाना पाटी जिला चम्पावत उत्तराखण्ड के पास से 15-15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार का जेल भेज दिया। पूछताछ मे दोनों ने बताया कि अवैध स्मैक हल्द्वानी उत्तराखण्ड से एक अज्ञात युवक से खरीदकर लाये थे। जिसे फुटकर मे बेच रहे थे कि पकड़े गये। पुलिस उत्तराखंड युवक की जानकारी कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव