बरेली। सोमवार को इज्जतनगर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के छह स्टेशन का पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया। इसके साथ ही 49 अंडरपास और आरओबी का भी शिलान्यास किया गया। इस क्रम मे सोमवार को बरेली स्थित सिटी स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिनका एडीआरएम परिचालन राजीव अग्रवाल ने स्वागत किया। वही कार्यक्रम मे उपस्थित हुए स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दरअसल इज्जतनगर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल मे बनने वाले 49 आरओबी का 198 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा। वही बरेली सिटी, पीलीभीत, काशीपुर, टनकपुर, गुरसहायगंज और कन्नौज स्टेशनों पर दो हजार दो सौ इक्कीस करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कराया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कहा कि बरेली विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस क्रम मे पूर्वोत्तर रेलवे भी अच्छा काम कर रहा है। जो मथुरा और आगरा होते हुए बरेली को बड़े रूटों से जोड़ेगा। इसके साथ ही ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ उमेश गौतम, बीजेपी महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव