बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के हाईवे पर धनेटा फाटक पर रोड किनारे खड़े टेंपो के पास गन्ना से भरी ट्रॉली पलट गई। गन्ना की फांदी टेंपो पर गिरने से उसमें बैठे यात्री घायल हो गए। इससे रोड पर जाम लग गया। धनेटा फाटक के पास हाईवे पर रविवार को रोड किनारे खड़े टेंपो के पास मीरगंज जा रही गन्ना से भरी ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रॉली का गन्ना रोड पर गिर गया। ट्रॉली से गन्ना की कुछ फांदी टेंपो के ऊपर गिरी जिससे टेंपो में बैठी मिथलेश निवासी भिटौली नगला सहित कई यात्री चोटिल हो गए। गन्ना रोड पर फैलने से बरेली से दिल्ली जाने वाली लेन पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व रोड पर पड़ा गन्ना हटाकर ट्रैफिक चालू किया। घटना से हाईवे की एक लेन पर दो घंटे जाम लगा रहा। लोगों ने बताया ट्रॉली ओवरलोड होने के कारण पलट गई। टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया। थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया शाही की तरफ से आई गन्ने की ट्रॉली रोड पर पलट गई। तीन तरफ से ट्रैफिक होने की वजह से जाम लग गया। पुलिस ने रोड से गन्ना हटवा कर यातायात चालू करा दिया।।
बरेली से कपिल यादव