Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले एसएसपी ने 82 दरोगाओं और 6 इंस्पेक्टर का किया तबादला

बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर बरेली के एसएसपी सुशील घुले ने बुधवार की रात 12 बजे के बाद तबादला सूची जारी कर दी। जिसमें 82 दरोगाओं और 6 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। कई दरोगा पुलिस लाइन से थानों और प्रकोष्ठों मे भेजे है। तबादला सूची मे दरोगा नरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से इज्जतनगर, महेंद्र प्रताप को पुलिस लाइन से विशारतगंज, विदेश कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से नवाबगंज की कस्बा चौकी प्रभारी, विजय कुमार वाजपेई को पुलिस लाइन से इज्जतनगर, हनीस अहमद को पुलिस लाइन से कोतवाली, रामऔतार सिंह को पुलिस लाइन से प्रेमनगर भेजा गया है। रोहित शर्मा को पुलिस लाइन से बारादरी, रिंकू कुमार को पुलिस लाइन से भोजीपुरा, प्रमोद कुमार को नवाबगंज, अमित कुमार को बहेड़ी, अरविंद कुमार को बहेड़ी, नितेश शर्मा को आंवला, हर किशोर मौर्य को मीरगंज, सूरजभान को इज्जतनगर, रणधीर सिंह को बिथरी, सुरेंद्र सिंह को बारादरी थाने भेजा गया है। शीशपाल सिंह को क्योलड़िया से पुलिस लाइन लाया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सबसे ज्यादा रिजर्व पुलिस लाइन मे तैनात 54 दरोगाओं को नई तैनाती मिली है। अन्य 28 सर्किल मे तैनात दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। वही 6 इंस्पेक्टरों के भी स्थानातंरण किए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *