शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप नगर पालिका के अध्यक्ष के सगे भाई पर लगा है। मरने वाला युवक भी नगर पालिका अध्यक्ष का करीबी रिश्तेदार बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर दिबियापुर गांव की है यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शकील खान के भाई कामिल का कार्यक्रम में शामिल होने आए निहाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बता जा रहा है इसी दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष के भाई कामिल ने पिस्तौल निकाल कर निहाल के सर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक निहाल मुंबई से यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर