बरेली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह का मंगलवार को दिल्ली मे आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। दीक्षांत समारोह में बरेली कॉलेज बरेली जंतु विज्ञान विभाग और बरेली इग्नू सेंटर के समन्वयक कमल कुमार सक्सेना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह का आयोजन क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ मे क्षेत्रीय केंद्र की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। इस दौरान बरेली अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो कमल कुमार सक्सेना को उनके कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर कमल कुमार सक्सेना पिछले 30 वर्षों से इग्नू के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह, अपर क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा, सहायक निदेशिका डॉ रीना कुमारी , सहायक निदेशिका डॉ अमिता सिन्हा और सहायक निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने उन्हें बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव