बरेली। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय मे मच्छर से फैलने वाले घातक रोग फाइलेरिया की रोकथाम के लिए कैंप लगाकर फरियादियों और पुलिसकर्मियों को इसकी दवा खिलाई गई। जिससे वह इस घातक बीमारी से बच सके। अपको बता दे कि इस बीमारी को हाथी पांव भी कहते है। इसमें रोगियों के हाथ-पैर सूजकर बड़े हो जाते हैं। वही महिलाओं के स्तनों में भी सूजन आ जाती है। इसलिए फाइलेरिया की रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर एसएसपी कार्यालय में पुलिस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुप्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। जहां पुलिसकर्मियों, उनके परिवार के लोगों और फरियादियों को दवा खिलाई गई। जाकि वो इस घातक रोग से बच सकें क्योंकि फाइलेरिया का कोई ठोस इलाज नही है। इस दौरान डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कार्य की व्यस्तता के चलते पुलिसकर्मी इसकी डोज से वंचित रह जाते है। जिसके चलते यह कैंप लगाया गया है और यहां फरियादियों को भी दवा की खुराक दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह दवा साल मे सिर्फ एक बार ही लेना होती है।।
बरेली से कपिल यादव