वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के खरगुपुर-मनियारीपुर बार्डर पर स्थित मर्चा चक के पास बने मकान का बीती रात ताला तोड़कर हौसला बुलन्द चोरो ने नकदी सहित आभूषण पर हाथ साफ कर दिए।बताया जाता है की रविवार रात्रि भोजन कर मनोज कुमार दुबे अपने परिवार के साथ छत पर सोने चले गए और जब आधी रात बीती तो हौसला बुलन्द चोरो ने छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में उतरकर बन्द घरो का ताला तोड़कर घर में घुसे और अटैची तोड़कर उसमे रखे एक अंगूठी,एक सिकड़ी,एक झुमका के साथ बारह हजार नकद पर हाथ साफ कर दरवाजा खोल भाग निकले।सुबह जब मनोज नित्य के भाति सो कर उठे और टहलने के लिए नीचे आये तो घर का ताला व अटैची टूटा देख सन्न रह गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे।हल्ला गुल्ला सुन मनोज की पत्नी व बेटा भी नीचे आया और यह दृश्य देख रोने गाने लगा।पीड़ित द्वारा बताया गया की लगभग पचास हजार रूपये की क्षति हुयी है।वही अवनीश कुमार दुबे पुत्र मनोज कुमार दुबे ने बताया की हमारे घर के आगे पिछे चार पाँच दिन से खरगूपुर पटेल बस्ती के पाँच छ: लोग चक्कर लगाते रहते थे जो नशे के आदि है।चोरो की खास बात यह रही की जब चोरी करने कोई चोर कही पहुँचता है तो मौके पर जो मिलता है समेट भागता है लेकिन इन जोरो की करतूत सुन आप भी दंग रह जायेगे जब उक्त चोरो ने घर में घुसे तो अटैची को बाथरूम में ले जाकर विधिवत बैठकर खोलने के बाद सारे गहनों का जाँच पड़ताल किये जो गहना असली था उसे अपने साथ ले गए और जो नकली था उसे वही छोड़कर चले गए जाते जाते घर में टँगे पेंट का जेबा तलाश कर 12000 नकद पर भी हाथ साफ करते बने वही मनोज ने बताया की 12000 रुपया पशु को बेचकर रखा था बच्चे के पढ़ाई के लिए।घटना की सुचना तत्काल मनोज ने इसकी सुचना पीआरवी 0634 के साथ जंसा पुलिस को दी।सुचना पाते ही पीआरवी के दुर्गेश कुमार,संगम लाल यादव व एसआई अजय कुमार,आशिष राय मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल में जुटे।
-जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट