बरेली। वैलेंटाइन डे पर गांधी उद्यान में हिन्दू संगठन ने युवती के साथ घूमते दूसरे समुदाय के युवक को पकड़ लिया। इस दौरान हंगामा खड़ा हो गया। बाद में दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान काफी भीड़ एकत्र हो गई। वहीं गांधी उद्यान मे आने वाले प्रेमी युगल वापस लौट गए। बुधवार को गांधी उद्यान में हिन्दू संगठन को देखते ही प्रेमी युगलों में खलबली मच गई। इस दौरान एक युवती को दूसरे समुदाय के युवक के साथ पकड़ लिया। काफी देर तक इस बात को लेकर हंगामा होता रहा। युवती इसकी जानकारी कॉल कर अपने परिचितों को देती नजर आई। बाद मे प्रेमी युगल को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पार्क में पुलिस गश्त करती नजर आए। यहां शोहदों पर पुलिस की पैनी नजर रही। बड़ी संख्या मे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पार्कों और एकांत स्थानों पर नवयुगलों की टोह लेते नजर आए। राष्ट्रीय हनुमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेश शर्मा ने बताया कि वह और उनके दल के सदस्य गांधी उद्यान और सीआई पार्क मे गए। वह वैलेंटाइन डे का विरोध करते है। क्योंकि इस दिन पुलवामा में आतंकी हमला हुआ और हमारे देश के जवान शहीद हो गए। उनके दल ने पार्क में बैठे प्रेमी युगल से बातचीत कर वैलेंटाइन डे न मनाने की अपील की।।
बरेली से कपिल यादव