बड़ागाँव/वाराणासी – बडागाँव छतीसगढ के दंतेवाडा में नक्सलियों ने सड़क सुरक्षा में लगाये गए सुरक्षाबल के वाहन को बम से उडाया जिसमें छ जवान सहित हुए। वही इस नक्सली हमले में बडागाँव ब्लाक के ग्रामसभा बसनी के दल्लूपुर निवासी जवान 23 वर्षिय रविनाथ सिंह पटेल भी शहीद हो गया। क्षेत्र के जवान के शहीद होने की जानकारी मिलते ही गाँव में छाया सियापा लोग एक दूसरे के ज़ुबान से चर्चा करते रहें। वही बेटे के शहीद होने की जानकारी पिता सत्यप्रकाश पटेल व माँ अनिता को नही है लोगों ने केवल इतना बताया है कि बेटे का सड़क हादसा में चोट लगी है जिसे इलाज के लिये वाराणसी लाया जा रहा है। वही जवान के शहीद होने की जानकारी मिलते ही लोग गाँव तो जा रहे हैं पर मौन है कि कही हादशे की जानकारी बुढे माँ बाप को न हो मृतक जवान दो भाई व एक बहन में दुसरे नम्बर का था मृतक अविवाहित है 2013 में भर्ती हुआ था। दो माह पहले गाँव आया था इसी महिने में आने वाला था। मृतक क्रिकेट खेलने का शौकिन था मृतक के बड़े भाई जो कलकत्ता में केमिकल्स इंजीनियर है घटना की जानकारी मिलते ही घर के लिए निकले। जवान के पिता घर पर खेतीबाड़ी करते है व कच्चा मकान है मृतक जवान व उसके बड़े भाई दोनों की शादी नही हुआ है। शहीद जवान का शव सोमवार की सुबह गाँव आयेगा। ग्रामीणों के अनुसार शहीद जवान बहुत ही मिलनसार था।
रिपोर्ट-मनीष कुमार मिश्रा