बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आवारा पशुओं सहित कई अन्य मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर चल रहे धरने के बाद भूख हड़ताल के दूसरे दिन एसडीएम मीरगंज के आश्वासन पर समाप्त हो गई। एसडीएम ने लोगों को चाय पिलाकर आंदोलन खत्म कराया। मंगलवार को सीडीओ के निर्देश पर एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह व खंड विकास अधिकारी ने किसानों को आवारा पशुओं व जांच मे दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के मामले मे ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर भूख हड़ताल खत्म कराई। आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया। जिलाध्यक्ष समर सिंह ने बताया कि एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि बुधवार से गांव मे आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा व समिति द्वारा किये गए घोटाले मे कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। किसानों का पैसा दिलाया जाएगा। गांव कुरतरा में सीसी रोड की जांच मे दोषी पाए गए ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिकवरी की कार्रवाई व औंध मे अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। चौधरी सुधीर बालियान को चाय पिलाकर धरना स्थगित कराया। मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी समर सिंह, चंद्र प्रकाश गंगवार, अरविंद सिंह सोमवंशी, जमुना प्रसाद, मान सिंह, झंडू सिंह गंगवार, हरिशंकर, हरप्रसाद, ओमनारायन, राकेश कुमार, विशाल पाल, पंकज शर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रेमवती, संतोष कुमारी आदि किसान रहे।।
बरेली से कपिल यादव