बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ मे घर से लाखों का सामान चोरी हो गया। पुलिस पर तीन दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही करने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि नौ फरवरी को रात उनके घर से चोर 45 हजार रुपये का एलईडी टीवी, 10 हजार नकदी और ज्वैलरी समेत करीब 2.25 लाख रुपये का सामान ले गए। उसी रात चोर उनके पड़ोसी के घर मे घुस गए। तीनों चोर सीसीटीवी मे कैद हो गए है। उन्होंने 10 फरवरी को मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना सुभाषनगर में शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। वही इंस्पेक्टर सुभाषनगर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान मे है, दिखवाया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुभाषनगर इंस्पेक्टर लूट और छेड़खानी की मामलों मे भी रिपोर्ट दर्ज करने मे आनाकानी करते है। एक जनप्रतिनिधि का भी उन्हे संरक्षण है।।
बरेली से कपिल यादव