बरेली – आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने कोर्ट के द्वारा आए ज्ञानवापी मस्जिद के फैसले पर नाराज़गी जताते हुए सरकार तक अपनी मांग और अपनी आवाज़ काे बुलंद करते हुए जुम्मे के दिन इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में जेल भरो आंदोलन की मांग की थी जिस पर प्रशासन की तरफ से बरेली इस्लामिया ग्राउंड में अनुमति न मिलने के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा अपने समर्थकों के साथ भारी तादाद में गिरफ्तारी देने पहुंचे। शांतिपूर्ण तरीके से अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया । बरेली पुलिस प्रशासन कड़ी सुरक्षा ड्रोन की निगरानी से सामाजिक तत्वों पर नजर रखी गई मौलाना ने जनता से अपील की कि अपने घरों को शांतिपूर्ण तरीके से चले जाएं सरकार से अपनी मांग रखते हुए मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज पर जुल्म को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए बुलडोजर कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सैकड़ो की तादाद में प्रदर्शन में लोगों ने हिस्सा लिया। बरेली पुलिस प्रशासन की सतर्कता बरतने से बड़ी अनहोनी होने से बची ।बरेली के पुराने शहर श्माय गंज चौराहे पर तनाव देखने को मिला।
– बरेली से तकी रज़ा