Breaking News

आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा देंगे गिरफ्तारी, आरआरएफ और पीएसी तैनात

*मौलाना समेत 30 लोगों को नोटिस, सुरक्षा ली वापस

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से प्रेस को जारी बयान मे कहा कि मस्जिद, मदारिस और ईमान के तहफ्फुज के लिए शुक्रवार को नमाज ए जुमा गिरफ्तारी दी जाएगी। हम राजकीय इंटर कॉलेज के सामने स्थित आला हजरत मस्जिद मे दोपहर 2 बजे नमाज अदा करेंगे। उसके बाद दोपहर 2.30 से 3.30 के मध्य पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस्लामिया ग्राउंड मे पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के साथ ही आरआरएफ और पीएसी समेत करीब डेढ़ हजार सुरक्षा बल की तैनात कर दी गई है। उत्तराखंड में हुए बवाल को लेकर बहेड़ी बॉर्डर पर भी अलर्ट कर निगरानी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने का एलान करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां समेत 30 लोगों को पुलिस ने सीआरपीसी 149 के तहत रेड नोटिस थमाया है। मौलाना के मुताबिक उनसे सुरक्षा भी छीन ली गई है। शहर में किसी तरह का खुराफात होने की स्थिति में गिरफ्तारी की भी चेतावनी दी है। उधर शहर मे भड़काऊ पोस्टर चस्पा करने व बांटने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की है। मौलाना ने आगे कहा कि हमसे बोलने तक के अधिकार को छीना जा रहा है। हम जुल्म होते किसी सूरत में सहन नही कर सकते और न देख सकते हैं। जब हम कुछ नहीं कर सकते तो ऐसे आजादी से बेहतर है कि हम खुद को गिरफ्तार करा दें। उन्होंने कहा कुछ लोगों ने अपने कारोबार बंद रख कर विरोध प्रदर्शन कराने की बात कह रहे। हम उनके इस तरीके की भी हिमायत करते हैं। विरोध दर्ज कराना हमारा अधिकार है। हम हर हाल में विरोध दर्ज करेंगे। पुलिस प्रशासन से हमारी कोई लड़ाई नही है। हम उन्हे आश्वस्त करते है हम शान्ति पूर्वक गिरफ्तारी देंगे। उधर, डॉ नफीस खान और नदीम खान के नेतृत्व में आईएमसी सलाहकार समिति की मीटिंग आईएमसी कार्यालय पर हुई, जिसमें गिरफ्तारी देने की रूप रेखा पर चर्चा हुई और पदाधिकारियो को जिम्मेदारी सौंपी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *