बरेली। प्रदेश सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल मे दो मुफ्त रिफिल सिलेंडर देने की घोषणा की थी। योजना के तहत दीवाली मे एक रिफिल सिलेंडर दिया जा चुका है। इसके वंचित उपभोक्ताओं को 15 फरवरी तक यह मिल सकेगा। इसके लिए लाभार्थियों के बैंक खातों का आधार सत्यापन जरूरी है लेकिन जिले के एक लाख से अधिक लाभार्थी आधार प्रमाणित नही होने से लाभ नही ले सकेंगे। शासन ने मुफ्त सिलेंडर रिफिलिंग की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी है। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक लाख से ज्यादा लोगों का आधार सत्यापन नही हो सका है। गैस एजेंसियों ने रिपोर्ट दी है कि प्रमाणन इसलिए नहीं हो पाया है क्योंकि आधार मे ओटीपी वेरिफिकेशन नही हो पाया है। कई लाभार्थियों के मोबाइल नंबर बदल गए है। इसके अलावा कई लोगों के पते बदल गए है। जिले में करीब 3.96 लाख उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलिंडर रिफिलिंग का लाभ दिया जाना है। जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि गैस एजेंसियों के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों आधार सत्यापन के प्रयास किए जा रहे हैं। जिनका सत्यापन हो चुका है उनके खातों में तीन से सात दिन के अंदर धनराशि पहुंच रही है। बताया कि जो लाभार्थी अपना प्रथम निशुल्क रिफिल 31 दिसंबर तक नही ले पाये है वह 15 फरवरी तक करवा सकते है।।
बरेली से कपिल यादव