बरेली। जनपद के नामचीन होटल व रेस्टोरेंट में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह चार छात्रों ने नाश्ते के लिए पराठे ऑर्डर किए थे। एक छात्र ने खाने के लिए पराठा तोड़ा तो हड्डी देखकर हैरान रह गया। तभी छात्रों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। मगर आक्रोशित छात्रों ने होटल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना कोतवाली मे तहरीर दी है। बिहारीपुर कासगरान निवासी अभिषेक दिवाकर की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे शहर के ही तीन दोस्तों के साथ जंक्शन रोड स्थित पंचम होटल मे नाश्ता करने पहुंचे थे। चार पनीर पराठा का ऑर्डर दिया। जब पराठा खाने के लिए तोड़ा तो उसमे नुकीली हड्डी देख चौंके। तुरंत वेटर को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई। इस पर होटल स्टाफ छात्रों से माफी मांगने लगा। छात्रों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पराठे में हड्डी निकलने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाकर शांत कराया। पराठा खाए बगैर सभी छात्र वहां से निकलकर कोतवाली पहुंचे। होटल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मे होटल प्रबंधन पर धार्मिक भावना आहत करने, शाकाहारी लोगों को सुनियोजित तरीके से मांस का सेवन कराने का आरोप लगाया। बताया कि अगर पुलिस संबंधित होटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही करेगी तो वे उच्चाधिकारियों से प्रकरण की शिकायत करेंगे। चारों दोस्तों में से एक का मित्र सुप्रीम कोर्ट मे एडवोकेट है। सूचना मिलने पर एडवोकेट के सुझाव पर छात्रों ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को भी मामले की सूचना देने की बात कही। बही अभिषेक के अनुसार वे और उनके दोस्तों में कोई भी मांस का सेवन नही करता। गनीमत रही कि पहला टुकड़ा तोड़ते ही हड्डी निकली। उसका सेवन से बच गए।।
बरेली से कपिल यादव