मिर्जापुर- मामला थाना मड़िहान क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस का ही व्यक्ति सोनू लड़की को घर से उठा ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। वही घर से गायब हुई लड़की के खोजबीन के लिये परिजन परेशान हो गये तथा पुलिस चौकी पटेहरा पर प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाये किन्तु पटेहरा पुलिस परिजनों को दौड़ाती ही रही लेकिन मुकदमा पटेहरा पुलिस दर्ज नहीं कर सकी ।वही आरोपी युवक लड़की को अपने साथ लेकर बाहर भागने के फिराक में रजौहा चौराहे पर खड़ा होकर वाहन का इन्तजार कर रहा था कि इधर मुखबिर के सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी उमाशंकर गिरी ने मौके पर पहुँचकर आरोपी युवक व नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर लिया जिसमें आरोपी युवक को जेल भेज दिया व लड़की को मेडिकल के लिये मण्डलीय अस्पताल भेजा।
*आखिरकार 17 दिन तक दौड़ाने के बाद दर्ज करना ही हुआ मुकदमा।*
दुष्कर्म मामले में परिजनों को पुलिस आखिरकार दौड़ाती रही 17 वें दिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लड़की के भाई जीतू के तहरीर पर मुकदमा दर्ज की।
*आखिरकार पटेहरा पुलिस क्यो नहीं किया मुकदमा दर्ज*
दुष्कर्म के मामले में पटेहरा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिये जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ पुलिस परिजनों को 16 दिन तक अपने आगे – पीछे मुकदमा दर्ज करने हेतु दौड़ाती ही रही।जबकि एक ओर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों के लिये तत्काल प्रार्थना पत्र मिलते ही मामला दर्ज कर छानबीन करने का निर्देश दे रखें है किन्तु लोगों को समझ में नहीं आता है कि जिले के एसपी जनता के लिये आये दिन कुछ ना कुछ न्याय मिलने हेतु तरह – तरह के एप्स व तत्काल मुकदमा पंजीकृत करके पर्ची देना तथा अलग से थानों पर जनशिकायत के नाम पर टीम गठित कर बैठा रखें है एवं तरह -तरह के निर्देश पीड़ितों के न्याय के लिये देते रहते है फिर भी स्थानीय पुलिस अपने ही आलाधिकारियों को ठुकराते हुये पीड़ितों को दिखा दे रही है कि हम किसी आलाधिकारियों के सुनने वाले नहीं है।।
क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मामले पर ध्यान देने को लगाई गुहार।
पीड़िता के साथ हुये दुष्कर्म के बाद मुकदमा दर्ज ना करने के लिये क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की लगाई गुहार।
– मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट