बरेली। स्मार्ट सिटी नगर निगम के वार्ड नंबर 55 सैदपुर मे स्थित सेवा धाम कॉलोनी मे पानी निकासी न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पिछले कई महीनों से पानी निकासी समस्या है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों व मेयर को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस है। लगभग 280 परिवारों की कॉलोनी में भाजपा के पन्ना प्रमुख से लेकर मंडल अध्यक्ष, मंत्री और भी कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन पदाधिकारियों के मकान इस कॉलोनी मे बने है फिर भी अभी तक पानी निकास के लिए नालियों व सड़कों की व्यवस्था नही हो पाई है वैसे तो यह कॉलोनीवासी हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स भी दे रहे है। पानी निकास की।समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों एवं नगर आयुक्त को भी पत्र लिखे जा चुके हैं और जन समस्या से रूबरू कराया गया है परंतु जनप्रतिनिधियों के कान पर जूं भी रेंगी हो। बुधवार को एडवोकेट धारासिंह , पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक चौधरी छत्रपाल सिंह, रविंद्र सिंह, जसवीर सिंह मनोज शुक्ला ने महापौर को समस्या से अवगत कराया। कॉलोनी वासियों का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन भी सौपा। अब देखना यह होगा समस्या का समाधान कब हो।।
बरेली से कपिल यादव